“पैरोल पर रिहाई के बाद से था फरार इनामी बदमाश फहीम उर्फ एटीएम..
मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश की एसटीएफ टीम ने शनिवार को मुरादाबाद से कुख्यात अपराधी फहीम उर्फ ATM को गिरफ्तार है। एटीएम पर 2.5 लाख रुपये का इनाम की घोषणा की गई थी, उसे चार राज्यों की पुलिस तलाश कर रही थी। इसे एसटीएफ की बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है। उक्त बदमाश दो बार पुलिस कस्टडी तक से फरार हो चुका है। ऐसे में उसे सख्त निगरानी में रखा गया है। उसके कब्जे से एक तमंचा, एक कारतूस के अलावा 10 हजार 670 रुपये भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, टीम को अपने सोर्सेज से फहीम उर्फ एटीएम के लोकेशन की जानकारी मिली, जिसके बाद कुख्यात व पेशेवर अपराधी को सम्भल चौराहे के पास टाण्डा अड्डा थाना गलशहीद, जनपद मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया ।
SIT ने बताया कि फहीम, जिसे 2.5 लाख रुपये का इनामी घोषित किया गया था, वह कई महीनों से पुलिस से फरार था. सीतापुर जिला कारागार से पैरोल पर रिहा होने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में लौटने के बजाय वह फरार हो गया और विभिन्न राज्यों में वारदातें करता रहा.
छ्त्तीसगढ में चोरी/आभूषण लूट की घटना कारित करने के बाद उसने आन्ध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में व उसके बाद कर्नाटक के बैंगलोर में जाकर डकैती/नकदी लूट/आभूषण चोरी की घटना कारित की ताकि पुलिस की गिरफ्त में आने से बच सके.
फहीम उर्फ एटीएम पर कर्नाटक, हरियाणा, राजस्थान, गोवा, उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश में लूट, हत्या, डकैती के लगभग 06 दर्जन मुकदमें दर्ज हैं।
पुलिस हिरासत से भी हो चुका था फरार
सीतापुर जेल से फरारी से पहले फहीम एक बार पुलिस अभिरक्षा से भी फरार हो चुका था। यूपी डीजीपी ने उसकी गिरफ्तारी पर ढाई लाख रुपये का इनाम रखा था। अपनी लोकेशन लगातार बदलते रहने के कारण वह पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था। यूपी एसटीएफ की चार टीमें फहीम की तलाश में लगी हुई थीा।
फहीम को पकड़ने वाली टीम
बरेली STF प्रभारी राकेश कुमार सिंह चौहान, उप निरीक्षक धूम सिंह, हेड कांस्टेबल हरिओम, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार और राहुल सिंह ने कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. ATM ने पुलिस को बताया कि वह सीतापुर जेल से पैरोल मिलने के बाद फरार हो गया था. जिसके बाद वह बेंगलुरु, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश में डकैती, लूट, और चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था.