लक्सर : सार्वजनिक जगह, होटल, ढाबा व खुले में शराब पीने वालों के विरुद्ध लक्सर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। पुलिस ने सार्वजनिक स्थान/खुले में बैठकर शराब पीने वालों के विरुद्ध अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की।
लक्सर पुलिस द्वारा 39 व्यक्तियों के विरुद्ध की गई ( 81) पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई संयोजन शुल्क 10050/रुपए नगद वसूला गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार कोतवाली लक्सर क्षेत्रांतर्गत खुले में शराब पीने वालों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु प्रभारी निरीक्षक लक्सर को निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरिद्वार के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक लक्सर द्वारा दिनांक 04/09/2024 को रात्रि में अलग-अलग टीमें बनाकर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया । गठित टीमों द्वारा क़स्बा लक्सर, सुल्तानपुर, रायसी, व भीखकमपुर क्षेत्रों में होटल, ढाबो, व सार्वजनिक स्थानों में शराब पीने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई.
चैकिंग के दौरान 39 लोग सार्वजानिक स्थान में शराब पीते व पिलाते हुए पाए गए जिनके विरुद्ध 81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुये 10050/रूपये जुर्माना वसूला गया