देहरादून : (जीशान मलिक) भारत सरकार, संसदीय कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली एवं उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग के तत्वावधान में युवा संसद प्रतियोगिता 2024 का राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह दुर्गा मल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोइवाला देहरादून में आयोजित किया गया।
इस समारोह में उत्तराखंड के विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों में आयोजित युवा संसद प्रतियोगिता 2024 में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली विजयी टीमों को पुरस्कृत किया गया।
जिसमें उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले ऐसे छात्र छात्राएँ जिनका व्यक्तिगत प्रदर्शन प्रतियोगिता के मापदंडों के आधार पर सर्वश्रेष्ठ रहा उन्हें भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए पुरस्कृत किया गया।
इस प्रतियोगिता में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता (रायपुर) देहरादून की कक्षा बी ए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा तनीषा गुसाईं पुत्री श्री शेखर सिंह गुसाईं को ज़िला देहरादून के प्रतिभागियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ और उन्हें स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
इस शुभ अवसर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता (रायपुर) के संरक्षक प्राचार्य प्रोफेसर विनोद प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि यह महाविद्यालय के लिए गौरव का क्षण है साथ ही उन्होंने इस उपलब्धि के लिए युवा संसद नोडल अधिकारी, समिति के सभी सदस्यों समेत छात्रा एवं उनके माता पिता को बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की।