Viral News : हरियाणा पुलिस की एक महिला सिपाही का एक विवादास्पद घटना में राजस्थान रोडवेज की बस में बैठने के दौरान कंडक्टर ने 50 रुपए का किराया मांगा। महिला सिपाही ने अपनी पहचान पुलिसकर्मी के रूप में बताई, लेकिन कंडक्टर ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह हरियाणा पुलिस से हैं और बस राजस्थान की है। कंडक्टर ने उन्हें बताया कि यदि सफर करना है तो उन्हें टिकट लेना होगा। अंततः सिपाही को किराया चुकाना पड़ा।
बता दें कि इस वीडियो में राजस्थान रोडवेज का कंडक्टर महिला पुलिसकर्मी से किराया मांग रहा है और महिला पुलिस किराया नहीं देने की बात कह रही है। खाकी वर्दी पहने महिला पुलिसकर्मी वीडियो में यह कहती हुई सुनाई दे रही है कि वर्दी में हूं किराया नहीं दूंगी। कंडक्टर बस को रुकवा देता है। किराए के लिए बहस करता है। गाड़ी में बैठी अन्य सवारियां भी महिला कांस्टेबल को किराया देने की बात कह रहे हैं लेकिन महिला पुलिसकर्मी किराया नहीं देने पर अड़ी रही।
हरियाणा-राजस्थान के बीच चालान का युद्ध
हरियाणा पुलिस की महिला कांस्टेबल और राजस्थान रोडवेज कंडक्टर की बहस का मामला ‘ऊपर’ तक पहुंचा। हरियाणा पुलिस ने शायद इसे गंभीरता से लिया। बिना टिकट रोडवेज बस में सफर करने की जिद करने वाली महिला कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई हुई या नहीं, इसकी जानकारी तो नहीं मिली लेकिन हरियाणा पुलिस ने राजस्थान रोडवेज की बसों के धड़ाधड़ चालान काटने शुरू कर दिए। राजस्थान रोडवेज की जो भी बसें दिल्ली या हरियाणा जा रही थी। उन सभी बसों के चालान काटे जाने लगे। ड्राइवर के वर्दी में नहीं होने, सीट बेल्ट नहीं लगाने, नंबर प्लेट सही नहीं होने सहित अलग अलग यातायात नियमों का उल्लंघन बताते हुए चालान काटे गए। दो दिन में करीब 100 से ज्यादा बसों के चालान काट दिए गए।
अब रविवार को राजस्थान पुलिस भी हरकत में आ गई। राजस्थान पुलिस ने हरियाणा रोडवेज की बसों के चालान काटने शुरू कर दिए। जयपुर में केंद्रीय बस स्टैंड सिंधी कैंप के सामने चालान काटने शुरू किए गए। जयपुर से लेकर अन्य जिलों में भी हरियाणा रोडवेज की बसों के चालान काटे गए। एक दिन में हरियाणा रोडवेज की करीब 100 बसों के चालान काटे गए।