रूड़की : राष्ट्रीय नगर संस्थान द्वारा आईआईटी रुड़की में अभियंताओं का तीन दिवसीय कार्यशाला कार्यकर्म कराया गया जिसमे सिविल इंजिनियरिंग के विशेषज्ञ डाक्टर काजमी द्वारा अभियंताओं को सीवर सेप्टेज और भविष्य में इसकी चुनौतियों पर प्रकाश डाला।
डाक्टर काजमी द्वारा प्रतिभागियों को सीवर टेस्टिंग और उसके मानकों एसटीपी संचालन और गंगा स्वच्छता पर प्रकाश डाला गया और प्रतिभागियों को अध्ययन कराया गया अध्ययन के दौरान प्रतिभागियों के सैंपल प्रश्न पत्र कराए गए।
आईआईटी सिविल विभाग के विशेषज्ञ डाक्टर काजमी द्वारा सभी प्रतिभागियों उत्तराखंड जल संस्थान एवम उत्तराखंड पेयजल निगम के अभियंताओं को भविष्य में सीवर सैप्टेज के उन्मूलन और उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया।
डाक्टर काजमी द्वारा नदियों की स्वच्छता और उनके संरक्षण पर जोर डाला उन्होंने देश में भूजल दोहन पर चिंता व्यक्त की और नगरीय क्षेत्रों में एसटीपी के महत्त्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अभियंताओं ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपने अनुभव साझा किए और भविष्य में भी आईआईटी में प्रशिक्षण पर अवगत कराया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में आईआईटी सिविल विभाग के विभागाधक्ष एवम डाक्टर काजमी द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता मीनाक्षी, सहायक अभियंता अब्दुल, अपर सहायक अभियंता जुनैद गौड, आनंद नेगी, महावीर राणा, अंकित चामोली और वरुण कुमार समेत अन्य अभियंता उपस्थित रहे।