हरिद्वार : नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु पोलिंग पार्टियां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो रही हैं।
इसी बीच डीएम व एसएसपी द्वारा पोलिंग पार्टियां के रवाना स्थल भल्ला इंटर कॉलेज हरिद्वार, बीएसएम कॉलेज रुड़की व तहसील लक्सर पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
आपको बता दे मंगलवार को डीएम कर्मेन्द्र सिंह एवं एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में नगर निकाय चुनाव में नियुक्त फोर्स की ब्रीफिंग आयोजित की गई।
03 सुपर जोन, 19 जोन व 49 सेक्टरों में चुनाव क्षेत्र को विभाजित किया गया है। 205 मतदान केन्द्र के 623 मतदेय स्थल पर मतदान किया जाएगा।
मतदान व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए एसपी रैंक से सिपाही तक करीब 1900 जवान तैनात रहेंगे। चुनाव में पीएसी के करीब 220 जवानों सहित 1100 होमगार्डस/ पीआरडी का भी नियुक्त रहेंगे।