Uttarakhand Public Service Commission : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार की ओर से 12 जनवरी सुबह 11 बजे से दो बजे तक एकल सत्र में उप निरीक्षक नागरिक पुलिस, अभिसूचना, गुल्मनायक पीएसी,आईआरबी की लिखित परीक्षा आज दो परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी।
परीक्षा को शांति एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने को लेकर शुक्रवार को जिला कार्यालय सभागार में एडीएम जयवर्धन शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में लोक सेवा आयोग से आए प्रतिनिधि सतीश फर्त्याल ने आयोग के दिशा-निर्देशों एवं तैयारी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में परीक्षा को संपन्न कराए जाने के लिए जीआईसी और जीजीआईसी को परीक्षा केद्र बनाया गया है।
जिसमें क्रमशः 288 एवं 264 और कुल 552 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे। दोनों परीक्षा केंद्रो के 200 मीटर के दायरे में 12 जनवरी को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के अंतर्गत धारा 163 लगाई गई है।