- “आरोपियों ने खुद को शेयर ब्रोकर कंपनी का कर्मचारी बताया और हर रोज 30-40 फीसदी का उसे मुनाफा का दिया लालच ..
Trading Scammer: : देशभर से इस तरह की कई खबरें लगातार सामने आ रही है. कुछ दिनों पहले ही उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी एक शख्स से 15 लाख रुपये ठग लिए गए. पीड़ित ने यह रकम अपनी शादी के लिए जमा किए थे, लेकिन आरोपियों ने कुछ दिनों में पैसे डबल करने के नाम पर पीड़ित से पैसे लिए. अब ताजा मामला पुणे से सामने आया है.
जहाँ शेयर मार्केट में पैसा निवेश कर डबल करने के नाम पर एक इंजीनियर से करीब 62 लाख रुपये की ठगी की गई. इन दिनों ऑनलाइन स्कैम बढ़ता जा रहा है. पहले तो इंजीनियर को इस बात का पता ही नहीं चला कि उसे ठगा जा रहा है,
लेकिन जैसे ही उसे इस बात की समझ आई, उसने तुरंत पुलिस में इसकी शिकायत कर दी. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, पुणे के एक इंजीनियर को सितंबर महीने में व्हाट्सएप पर अनाया नाम की महिला का मैसेज आया.
मैसेज देखकर शख्स ने जबाव दिया तो उसे महिला ने शेयर ट्रेडिंग के जरिए कम समय में भारी मुनाफा कमाने की स्कीम बताई. शख्स महिला की बातों में आ गया और 62 लाख रुपये लगा दिए. एक-दो महीने तक तो पीड़ित को पता ही नहीं चला कि आखिर क्या हो रहा है, लेकिन जब उसे पैसों के बदले कोई रिटर्न नहीं मिला तब उसे थोड़ा शक हुआ.
फिर उसने महिला को कई कॉल-मैसेज किए, लेकिन महिला ने कोई जबाव नहीं दिया. आखिर में 62 लाख की चपत लगने के बाद शख्स पुणे पुलिस के पास पहुंचा और उसे घटना की जानकारी दी. फिलहाल, पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली और मामले की जांच में जुट चुकी है.