- प्रयागराज में छात्र आंदोलन को मिला सपा का समर्थन, आज UPPSC के छात्रों से मिलने प्रयागराज जा सकते हैं अखिलेश यादव
UPPSC Protest : यूपी के प्रयागराज में UPPSC को लेकर छात्रों का जोरदार प्रदर्शन चौथे दिन भी लगातार जारी है. आज सुबह से ही पुलिस और छात्रों के बीच माहौल गरमाया हुआ था जिसके बाद अब बैरिकेडिंग तोड़ आयोग के दफ्तर के बाहर पहुंचे छात्र. इसके कारण अफरा-तफरी मची और पुलिस माहौल को संभालने की कोशिश में जुटी हुई है. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस और छात्रों के बीच जबरदस्त नोकझोंक और हाथापाई हो रही है। स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई है।
मौके पर भारी फोर्स मौके पर पहुंच गई है। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने बैरिकेड तोड़ दिए हैं। बबैरिकेड तोड़कर अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के गेट पर पहुंच गए हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के सामने अभ्यर्थियों का धरना लगातार जारी है।
अभ्यर्थियों को घसीटकर ले गई पुलिस
गुरुवार सुबह धरनास्थल पर अचानक पुलिस फोर्स पहुंची गई। इस दौरान कुछ छात्रों को घसीट कर पुलिस साथ लेकर गई। इनमें छात्र नेता आशुतोष पांडे भी शामिल हैं जो उसे वक्त धरने का नेतृत्व कर रहे थे। इस खींचतान में धरने पर बैठी कई छात्राएं चोटिल भी हो गईं।
तनावपूर्ण बनी स्थिति
छात्रों को पुलिस अपने साथ ले गई, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। धरना स्थल के चारों तरफ बैरिकेडिंग और ज्यादा कर दी गई है। छात्र पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। उधर, अखिलेश यादव आज प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से मुलाकात कर सकते हैं।
धरना स्थल की ओर जाने पर आईडी मांगने वाले पुलिस कर्मियों से छात्रों की तीखी झड़प हुई। धरने के पहले और दूसरे दिन डीएम, पुलिस आयुक्त, आयोग के सचिव ने छात्रों से कई बार संवाद किया। अपनी मांग पर अड़े अभ्यर्थियों का रुख देखते हुए आयोग ने छात्रों से कोई संवाद नहीं किया।
धरने के पहले और दूसरे दिन डीएम, पुलिस आयुक्त, आयोग के सचिव ने छात्रों से कई बार संवाद किया। अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया। सचिव की ओर से दो बार यह बयान भी जारी किया गया कि परीक्षा नियत समय पर ही होगी। इतने प्रयासों के बाद भी बात नहीं बनी और अभ्यर्थी लगातार धरने पर डटे हैं।
इस बीच गिरफ्तार किए गए सपा नेता समेत छात्र नेता बुधवार को जेल भेज दिए गए। वहीं, धरना स्थल की ओर जाने पर आईडी मांगने वाले पुलिस कर्मियों से छात्रों की तीखी झड़प हुई।