भदोही : भदोही से भाजपा सांसद विनोद बिंद की ओर से मिर्जापुर के मझवां सीट के उपचुनाव में बिंद समाज को एकजुट करने के लिए उनके कार्यालय पर गुरुवार को दावत का आयोजन किया गया। इस भोज के लिए 200 लोगों की व्यवस्था की गई थी, लेकिन लगभग 1000 लोग वहां पहुंचे। भीड़ अधिक होने के कारण बकरे का मांस कम पड़ गया, और इसी वजह से जमकर लात-घूंसे चले।
क्यों मची भगदड़ और मारपीट?
दावत में सांसद के ड्राइवर के भाई के निमंत्रण पर एक युवक पहुंचा, लेकिन उसे बकरे की बोटी के बजाय जूस परोसा गया। युवक ने नाराज होकर सवाल किया, जिस पर खाना परोस रहे व्यक्ति से विवाद हो गया। युवक ने गुस्से में थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद मामला और बिगड़ गया। लोगों ने बाल्टी और बर्तनों का इस्तेमाल करते हुए एक-दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया, जिससे कई लोग घायल हो गए। सिर फटने और हाथ टूटने की खबरें भी आईं।
सांसद प्रतिनिधि ने दी प्रतिक्रिया, विपक्षी साजिश का आरोप
इस घटना पर सांसद डॉ. विनोद बिंद के प्रतिनिधि उमा बिंद का कहना है कि यह हंगामा विपक्षियों की साजिश थी। जिन लोगों को दावत में आमंत्रित नहीं किया गया था, वे भी वहां पहुंच गए और शराब के नशे में मारपीट शुरू कर दी। सांसद विनोद बिंद स्वयं कुछ देर ही कार्यक्रम में रहे, और उनके जाने के दो घंटे बाद यह हंगामा हुआ।
रोटी और बोटी लेकर घर जाते दिखे लोग
हंगामे के बाद कुछ देर के लिए भोज बंद कर दिया गया, लेकिन कुछ समय बाद भोजन दोबारा शुरू हुआ। कई लोग दावत से रोटी और बोटी बांधकर अपने परिवार के लिए ले जाते भी नजर आए।