देहरादून : (फरमान मलिक) उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर का परीक्षा परिणाम आज शनिवार 19 अप्रैल को जारी होगा। बोर्ड सभागार में पूर्वान्ह 11 बजे माध्यमिक शिक्षा निदेशक परिणाम जारी करेंगे।

बोर्ड के सचिव विनोद कुमार सिमल्टी ने बताया कि परीक्षार्थी अपना परिणाम उत्तराखंड की वेबसाइट और देख सकते हैं। शनिवार को परिणाम जारी करने की तैयारी कर ली गई है। इस बार परिणाम पिछले साल की तुलना में दस दिन पहले घोषित किया जा रहा है।

परीक्षाओं के लिए राज्य में 49 एकल व 1196 मिश्रित कुल 1245 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसमें से 165 संवेदनशील व पांच अति संवेदनशील केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा 21 फरवरी से आरंभ होकर 11 मार्च तक हुई थी। जबकि मूल्यांकन कार्य 21 मार्च से चार अप्रैल तक हुआ था। परिणाम के साथ ही वर्ष 2024 की सुधार परीक्षा द्वितीय का रिजल्ट भी घोषित होगा।
ऐसे चैक करे अपना रिजल्ट
छात्र अपना रिजल्ट इन आसान स्टेप्स से देख सकते हैं

- सबसे पहले UBSE की आधिकारिक वेबसाइट खोलें uaresults.nic.in या ubse.uk.gov.in होमपेज पर “Class 12th या Class 10th Result 2025” लिंक पर क्लिक करें. अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी भरें. “Submit” पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा. रिजल्ट का स्क्रीनशॉट लेकर सेव कर लें या प्रिंट निकाल लें.