देहरादून : उत्तराखंड में निकाय चुनाव के मद्देनजर 23 जनवरी को पूरे प्रदेश में सभी सरकारी, निजी प्रतिष्ठानों में अवकाश रहेगा। सचिव विनोद कुमार सुमन ने मंगलवार को इस संबंध में संशोधित आदेश जारी कर दिया।
मंगलवार को जारी आदेश के मुताबिक, अब 23 जनवरी को पूरे प्रदेश में सभी राजकीय कार्यालय, शिक्षण संस्थान, अर्द्ध शासकीय संस्थान, निगम, परिषद, वाणिज्यिक, निजी प्रतिष्ठानों में कार्मिकों, कारीगरों, मजदूरों को मताधिकार के लिए सवेतन अवकाश दिया जाएगा।
आपको बता दे कल मतदान के चलते उत्तराखंड में बाजार बंद रहेंगे। इनमें समस्त वाणिज्यिक प्रतिष्ठान और फैक्ट्रियां भी शामिल हैं। मंगलवार को सचिव श्रम पंकज पाण्डेय की ओर से सवेतन बंदी दिवस के आदेश जारी किए गए।
आदेश के अनुसार, मतदान में सभी की भागीदारी तय करने के लिए ये निर्णय लिया है। 24 घंटे चलने वाले उद्योगों के कामगारों की वोटिंग में भागीदारी को मैनेजमेंट को व्यवस्था बनानी होगी।