भगवानपुर : विलेज डेवलपमेंट सोसाइटी भगवानपुर हरिद्वार एवं उत्तराखंड स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के तहत लक्षित हस्तक्षेप परियोजना के द्वारा विश्व एड्स दिवस मनाया गया जिसमें RNI इंटर कॉलेज तथा प्रीतम फार्मा कंपनी में मनाया गया।
जिसके तहत विद्यार्थियों व प्रवासी जनों को की जानकारी दी गई और जागरूकता अभियान किया गया और इसी के साथ-साथ उन्हें एचआईवी से बचने के तरीके बताए गए, एचआईवी कैसे फैलता है तथा उसकी क्या बचाव है इसके बारे में भी उनको जानकारी दी गई।
इस साल के थीम को ध्यान में रखते हुए जैसा की थीम था “Take the right path” “सही रास्ता अपनाओ ” सभी को सही व संपूर्ण जानकारी दी गई इसी के साथ-साथ IEC सामग्री भी वितरित की गई ।
इस कार्यक्रम में RNI इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक व अध्यापक गण प्रीतम फार्मा कंपनी से HR मैनेजर योगेंद्र जी तिवारी जी तथा विलेज डेवलपमेंट सोसाइटी की समस्त टीम ने भाग लियाl