रूडकी : विलेज डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो के सहयोग से ग्राम सिकरोढ़ा में ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 96 लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री वीरेंद्र सिंह सैनी ने कहा कि, हमारे जीवन में मानकों का विशेष महत्व है l हमें अपने जीवन में सभी चीज भारतीय मानक ब्यूरो के द्वारा निर्धारित मानक वाली ही खरीदनी चाहिए, न होने पर भारतीय मानक ब्यूरो को शिकायत करें l

उन्होंने सरकार की पीoएमo विश्वकर्मा, वृद्धावस्था योजना ,जननी सुरक्षा ,लखपति दीदी ,आयुष्मान कार्ड ,अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि की भी विस्तार से जानकारी दी l और भारतीय मानको की चीजे अपने लिए और अपने परिवार के लिए खरीदने का आवाहन किया l

भारतीय मानक ब्यूरो के संयुक्त निदेशक सचिन चौधरी ने कहा कि हमारे जीवन में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा निर्धारित मानकों का विशेष महत्व है ,जो उस पदार्थ की शुद्धता निर्धारित करती है l बच्चों के खिलौने,ईट ,बजरी ,सीमेंट ,जूते डिस्पोजल, पैकिंग सामान , पन्नी ,खाद्य वस्तुएं ,दवाइयां ,साबुन, पेस्ट,फसलों के खाद एवं पेस्टिसाइड आदि सभी छोटी से छोटी चीजों की मानक निर्धारित है l एक जागरूक नागरिक होने के कारण , अपने व्यक्तिगत पारिवारिक , व सामाजिक जीवन में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा निर्धारित मानकों की वस्तुएं ही प्रयोग करेंl अगर मानको के हिसाब से वस्तु नहीं मिलती है तो दुकानदारों से मांग करें , न देने पर हमें शिकायत करें l लंबे, सुखी, समृद्ध जीवन के लिए भारतीय मानको का प्रयोग करना जरूरी है l

भारतीय मानक ब्यूरो के एसo पीoओo सरिता त्रिपाठी ने कहा कि हमारे लंबे ,स्वस्थ, सुखी ,समृद्ध जीवन हेतु भारतीय मानकों का प्रयोग करना जरूरी है l हमारे बीo आईo एसo ऐप पर सभी जानकारी दी गई है ,गूगल प्ले पर जाकर बीo आईo एसo केयर एप डाउनलोड कर ले ,वहां पर आपके हर तरह के सवालों,जिज्ञासाओं का समाधान किया गया है l आदि शरण ,विशन रावत ने भी कहा कि बीo आई o एस केयर एप के संग ,जीवन में भर लो खुशियों की उमंग , भारतीय मानको का प्रयोग करें l

विलेज डेवलपमेंट सोसाइटी के निर्देशक राज बहादुर सैनी ने कहा कि जिस प्रकार सोने की शुद्धता कैरेट में नापते हैं, उसी प्रकार अधिकांश चीजों को इसी ISI मार्क में नापते हैं l परंतु ISI का भी मार्क का नंबर वर्षवार अलग-अलग होता है l भारत सरकार के भारतीय मानक ब्यूरो विभाग द्वारा पानी, हवा जैसे चीजों के लिए भी मानक निर्धारित किए गए हैं l मानव जीवन के सुखी ,समृद्ध ,शांतिमय, संपन्न होने के लिए बनाए गए हैं l

भारतीय मानको का प्रयोग कर हम अपने जीवन में शुद्धता निर्धारित करते हैं l वीoडीoएस से प्रबंधक आरती राणा ,काजल सिंह ,विपिन कुमार, शुभम कुमार ,नीलम ,शीलवंत, भावना देवी आदि ने विभिन्न गतिविधियों से प्रतिभागियों को जागरूक किया l इस बैठक में पूर्व प्रधान इमरान ,श्रीमती मंजू देवी आशा फैसिलिटेटर आदि 96 आशा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं स्वयं सहायता समूह महिलाओं छात्र, छात्राओं,किसानों ने भाग लिया l

Share this

Comments are closed.

You cannot copy content of this page

Javascript not detected. Javascript required for this site to function. Please enable it in your browser settings and refresh this page.

Exit mobile version